Greater Noida News : 17 वर्षीय किशोरी लापता

Jul 31, 2024 - 10:33
Greater Noida News : 17 वर्षीय किशोरी लापता
Google image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 17 वर्षीय बेटी को एक युवक बहला- फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह देवला गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी पांच बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 26 जुलाई को उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से काम करने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाला प्रशांत नामक युवक बहला-फुसलाकर कर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।