Greater Noida News : अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में बीती रात को एक सड़क हादसे में एक 36 वर्षीय ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि सोनू शर्मा पुत्र विशंभर शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी बीवी नगर जनपद बुलंदशहर ट्रक चालक के रूप में काम करते थे। बीती रात को वह अपना ट्रक लेकर ग्राम नटों की मडैया के पास से गुजर रहे थे, तभी उनका ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया, इस घटना में सोनू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।