Dadri News : स्कूल संचालक के ऊपर जानलेवा हमला

May 14, 2024 - 11:32
Dadri News : स्कूल संचालक के ऊपर जानलेवा हमला
symbolic Image
Dadri News : थाना दादरी में एक महिला ने पांच लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने उनके स्कूल के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया, जब उनसे वाहन हटाने के लिए कहा गया तो उनके पति के साथ मारपीट कर उनकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। महिला के अनुसार उनके पति कोमा में है।
Dadri News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि श्रीमती विमलेश देवी पत्नी हरिशंकर शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती दादरी में स्थित उनके स्कूल के सामने बच्चों की छुट्टी के समय मोनू उर्फ प्रमोद नामक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी लाकर खड़ी कर दी। इस वजह से बच्चों का रास्ता रुक गया।उनके पति हरिशंकर शर्मा ने मोनू से कहा कि आप यहां से गाड़ी हटा लो तो, उसने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि मोनू ,रामेश्वरी, प्रीती, पिंकी तथा अन्य लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट की तथा उनकी गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आए। आरोपी उनके पति को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के अनुसार उनके पति की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें मेट्रो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां पर वह कोमा में है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।