Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कॉर्पियो कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके और उसके सहपाठी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर -126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मितांशु रंजन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एशियन स्कूल आफ बिजनेस से पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने साथी मोहित यादव के साथ कॉलेज से रायपुर गांव स्थित पीजी जा रहे थे। तभी स्कार्पियो कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर उन लोगों के साथ मारपीट की। पीड़ित के अनुसार तभी एमिटी यूनिवर्सिटी गार्ड उन्हें बचाने के लिए आए, तो बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।