Noida News : घर में सो रही महिला के साथ मारपीट
Noida News : थाना फेस-1 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोग उसके घर पर अचानक आए तथा उन्होंने उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। इस घटना में महिला की गले की चेन और कान की बाली भी खो गई है।
Noida News :
थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया की बीती रात को श्रीमती सगीरा खातून निवासी सेक्टर 8 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लाडला, शहजादा, उजाला, तथा साबिर नामक चार लोग बीती रात उसके घर पर अचानक घुस गए। जब आरोपी घर में आए तो महिला और उसके परिवार के लोग सो रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने उसके तथा उसके बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनके कान की बाली और सोने की चैन भी खो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।