Noida News : पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

Apr 13, 2024 - 12:46
Noida News : पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस-तीन पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के अनुसार मृतक उसकी पत्नी से बातचीत करता था। मना करने के बावजूद भी जब वह नहीं माना तो उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-71 के डंपिंग ग्राउंड में 27 मार्च को अज्ञात शव मिला था, उसकी पहचान मुकेश दिवाकर पुत्र राकेश दिवाकर के रूप में हुई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है।
Noida News :
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को थाना फेस तीन पुलिस ने मुकेश दिवाकर की हत्या के मामले में शामिल राजो भूमिज पुत्र लाल सिंह भूमिज निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसकी 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है। मृतक एसआरएस अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करता था। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा और उनकी शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश की अस्पताल में साथ में काम करने वाली एक महिला से मित्रता थी। जिसकी जानकारी महिला के पति को हुई थी। उसने कई बार उसको अपनी पत्नी से दूर रहने की हिदायत दी थी।