Noida News : पता नहीं बताने पर युवक ने सोडे की बोतल मारकर दुकानदार का सिर फोड़ा

Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने घड़ी की दुकान का पता ना बताने पर उसके पिता के ऊपर सोडे की बोतल से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को सिमरन गुप्ता पुत्री चंद्र प्रकाश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अट्टा गांव के रहने वाले धर्मपाल अवाना के मकान में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार 17 अगस्त को सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर- 1 के पास उसके पिता मास्क की दुकान लगाकर मास्क बेच रहे थे। तभी फैजल नाम का एक लड़का वहां पर आया। उसने पूछा की घड़ी की दुकान कहां पर है। उनके पिता ने कहा कि उन्हें घड़ी की दुकान के बारे में पता नहीं है। इस बात से आक्रोशित फैजल उनके पिता के साथ झगड़ा करने लगा, तथा उसने पास में ही सोडा बेचने वाले की दुकान से की बोतल उठाकर उनके पिता के सिर पर मार दिया। गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में चंद्रप्रकाश गुप्ता के सिर पर गंभीर चोट लगी। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि बीती रात को पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।