Noida News : अग्निशमन विभाग ने छात्रों को आग से बचाव की दी जानकारी

May 4, 2024 - 13:19
Noida News : अग्निशमन विभाग ने छात्रों को आग से बचाव की दी जानकारी
अग्निशमन विभाग ने छात्रों को आग से बचाव की दी जानकारी

Noida News : सेक्टर-28 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग  के फायर ऑफिसर एसएन सिंह ने छात्रों को आग लगने पर होने वाले नुकसान और आग को बुझाने के उपाय बताए गए। उन्होंने छात्रों को बताया कि आग तीन चीजों से बनती है ताप, ईंधन व ऑक्सीजन से। तीन तरीके से ही आग को बुझाया जा सकता है। दबाव के द्वारा ऑक्सीजन को बंद करके, कूलिंग करके। इस दौरान उन्होंने अग्निशमक यंत्र को किस प्रकार आग लगने की स्थिति में प्रयोग किया जाए, उसको प्रयोग करके बच्चों को दिखाया। 

Noida News :

कार्यक्रम में  अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को आग से बचने और आग लगने पर बचाव के उपाय बताए। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों को अचानक आग लग जाने, घर के गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझा कर खुद को और दूसरे को नुकसान होने से बचाया जाए इसकी जानकारी दी। इस मौके पर अग्नि शमन विभाग ने बताया कि यह जागरूकता अभियान चलाएं जाने का मुख्य उद्देश्य है कि आपातकालीन स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जा सके और लोग अपने घर में सुरक्षित हो।

प्रधानाचार्या वीरा पांडे ने बताया कि कई बार आग लगने की स्थिति में अग्निशमक यंत्र होते हुए भी आग बुझाने के लिए उनको इस्तेमाल न करने पर बड़ी दुर्घटना हो जाती है। एसएन सिंह ने बताया कि समय-समय पर इन यंत्रों का नवीनीकरण भी आवश्यक है। जिनसे इनकी क्षमता बरकरार रह सकें।