Noida News : दिल्ली एनसीआर में चोरी की बाइकों को काटकर स्क्रैप कर कबाड़ी को बेचने वाले एक गिरोह के शातिर बदमाशों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौरा कर पकड़ लिया। घायल बदमाश के खिलाफ़ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में 65 मुकदमे कई मामलों में दर्ज है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसकी निशानदेही पर चोरी की 14 मोटरसाइकिल के साथ दो और बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं गणतंत्र दिवस को देखते हुए थाना सेक्टर-58 पुलिस आज तड़के चेकिंग अभियान चला रही थी। जयपुरिया चौराहा सेक्टर-62 पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा पुलिस द्वारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो आगे चलकर उनकी मोटरसाइकिल डिस्बेलेंस होकर गिर गयी। मोटरसाइकिल सवार 1 व्यक्ति खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा कि गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान इमरान पुत्र मौहम्मद सलीम उर्फ सुलेमान निवासी लोहिया नगर, काशीराम फ्लैट, मेरठ वर्तमान पता मौहल्ला हुमायू नगर, थाना लिसाडी गेट, जिला मेरठ के रूप में हुई है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर 62 में हुई मुठभेड़ में दूसरे बदमाश आरिफ राणा को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों शातिर चोर है और चोरी की बाइकों को काटकर स्क्रैप कर कबाड़ी को बेचने का धंधा करते है। उनकी निशानदेही चोरी की 14 बाइक बरामद की गई।
इन बाइक की देखरेख कर रहे दो अन्य बदमाश शरीक और उस्मान को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया इमरान के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 65 मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस और चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद गई है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गए कि वह पेशेवर बाइक चोर है और चोरी की बाइकों को काटकर स्क्रैप कर कबाड़ी को बेचते थे। अभियुक्त आरिफ राणा की निशादेही पर एक स्थान से चोरी की 14 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।