Noida News : घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की स्विफ्ट कार में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात को आग लगा दी। इस मामले में पीड़ित ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Thana Sector-39 News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले रितेश चौधरी ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने सदरपुर कॉलोनी में अपने घर के बाहर अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की थी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार में आग लगा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।