Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रय में रहने वाली दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 में अपना घर आश्रय में रहने वाली दो महिलाएं मंजू 50 वर्ष तथा सुनीता 40 वर्ष को वहां के केयरटेकर सर्वेस और अन्य लोगों ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार महिलाओं की यहां पर आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।