Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों को बिजली के करंट लग गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम काकन थाना करहल जनपद मैनपुरी मौजूदा समय में सोरखा गांव में रहते थे। वह रविवार को अपने घर पर बिजली रिपेयरिंग का काम कर रहे थे तभी उन्हें करंट लग गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। वहां पर एक मिस्त्री और छोटेलाल नामक मजदूर काम कर रहे थे। काम करते समय मिस्त्री को हाथ वहां से गुजर रही हाई टेंशन से छु गया।उसे करंट लग गया। वहां मौजूद मजदूर ने वहां रखी बांस बली से मिस्त्री को छुड़ाने के लिए डंडा मारा। मिस्त्री बच गया लेकिन मजदूर छोटेलाल को बांस में लगी लोहे की कील के चलते करंट लग गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में छोटेलाल उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई। वह जनपद फतेहपुर का मूल निवासी था।