Noida News : विभिन्न जगहों पर दो लोग ऊंचाई से नीचे गिरे, मौत
Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर दो लोगों की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 में निर्माणाधीन एक मकान में काम करते समय निरंजन उम्र 40 वर्ष ऊंचाई से नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए उन्हे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रविवार को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी जनपद झुंझुनू राजस्थान काम करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क में तैनात उप निरीक्षक चेतन चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।