Noida News : जनपद में स्थित जिम, खेल अकादमी और स्विमिंग पूल का पंजीकरण कराने का आज अंतिम दिन

Jan 8, 2025 - 09:52
Noida News : जनपद में स्थित जिम, खेल अकादमी और स्विमिंग पूल का पंजीकरण कराने का आज अंतिम दिन
Symbolic Image
Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर में बिना पंजीकरण के चलने वाले समस्त जिम, खेल अकादमियों और स्वीमिंग पूल को खेल विभाग की ओर से नोटिस जारी कर आज बुधवार तक पंजीकरण कराने का समय दिया गया है।  जिले में पंजीकृत शिक्षण संस्थान, होटल्स, आवासीय सोसाइटी, जिम, तरणताल, संकुल खेल अकादमी व खेल अकादमी को जारी नोटिस में पूरे मानकों का पालन करने, सत्यापन कराने के लिए कहा गया है। जनपद में अभी तक खेल अकादमी, जिम और स्वीमिंग पूल आदि 600 पंजीकृत हो चुके हैं। जबकी करीब एक हजार बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। जो भी नोटिस का पालन नहीं करेगा उस पर 9 जनवरी से कार्रवाई होगी।
महिला कोच रखना अनिवार्य, पंजीकरण नहीं करवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Noida News :
 जनपद गौतम बुद्ध नगर के उप क्रिणा अधिकारी अनीता नगर ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते वर्ष 141 खेल अकादमी, स्वीमिंग पूल और जिम सेंटरों को नोटिस जारी किया गया था।  52 पर जुर्माना लगाया गया। खेल विभाग ने जिले में बिना पंजीकरण के चलने वाले शिक्षण संस्थान, होटल्स, आवासीय सोसाइटी, जिम, तरणताल, संकुल खेल अकादमी व खेल अकादमी को  नोटिस जारी कर कहा है कि  सभी लोग अपने कागज पूरे करके पंजीकरण करा लें।  जिले में पंजीकृत जिम सेंटर, स्वीमिंग पूल के अलावा खेल अकादियों में महिला कोच के रखने,  साथ ही आने वाले अभ्यार्थियों के आधार कार्ड के साथ सत्यापन कराकर जिला खेल कार्यालय में प्रपत्र जमा कराने को कहा गया है।
जो भी खेल अकादमी, स्वीमिंग और जिम सेंटर  नोटिस के बाद पंजीकरण नहीं कराता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना पंजीकरण के चलने वाले जिम सेंटर, स्वीमिंग पूल और समस्त खेल अकादमी के ऊपर सील करने की कार्रवाई के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिन भी सेंटरों पर महिला कोच नहीं होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि खेल विभाग की ओर से अगस्त महीने में 15 खेल अकादमी, स्वीमिंगपूल और जिम सेंटरों पर 50-50 हजार के जुमनि की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद दिसबंर महीने में 28 खेल अकादमी, स्वीमिंगपूल और जिम सेंटरों पर 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं दिसंबर महीने में ही सबसे आखिरी में 9 खेल अकादमी, स्वीमिंगपूल और जिम सेंटरों पर 2-2 लाख का जुर्माना लगाया गया था। कुल पूरे वर्ष 2024 में 52 खेल अकादमी, स्वीमिंगपूल और जिम सेंटरों पर 43 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा 141 खेल अकादमी, स्वीमिंगपूल और जिम सेंटरों को नोटिस भेजा गया था।
जिले में बिना पंजीकरण के चलने वाली खेल अकादमी, स्वीमिंग पूल और जिम सेंटरों को पंजीकरण कराने का बुधवार तक का समय दिया गया है। इसके अलावा पंजीकृत खेल अकादमी, स्वीमिंग पूल और जिम सेंटरों को महिला कोच का सत्यापन कराने के लिए कहा गया है। अगर नहीं कराते हैं। जुर्माने के साथ सील करने की कार्रवाई की जाएगी।