Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 मार्केट में आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह बुधवार शाम को खुद सड़क पर उतरी। उन्होंने सेक्टर 104 पहुंचकर जाम की स्थिति का जायजा लिया तथा अपने मात- हत अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जाम की स्थिति को तुरंत खत्म किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारीगण के सेक्टर-104 मार्किट का निरीक्षण करते हुए मार्किट की ट्रेफिक जाम की समस्या एवं वहां मिल रही अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से समाधान कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिये।
Noida News :
पुलिस आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर-104 मार्किट के सामने रोड़ पर लग रही सर्फेस पार्किंग बंद करायी जाये जिससे रेड लाइट के पहले लगने वाला ट्रेफिक जाम समाप्त हो सके।नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर सर्विस लेन के दोनो तरफ उपलब्ध जगहों का इस्तेमाल पार्किंग के रूप में किया जाये।मार्किट के सामने स्थित सर्विस लेन को वन-वे करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाये जिससे की आमजन को सेक्टर-104 मार्किट के आस-पास ट्रेफिक जाम की समस्या का सामना न करना पडे़।
सेक्टर-104 मार्किट में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये जिससे कि मार्किट के आस-पास गाड़ी में बैठकर शराब पीने वाले व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।सेक्टर-104 मार्किट के समक्ष बन रहे नाले का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के सम्बन्ध में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पत्रचार व वार्तालाप कर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।व्यापारी संगठनों, आरडब्लूए व स्थानीय लोगों के साथ वार्तालाप कर सेक्टर-104 के बाजार को ट्रेफिक जाम व समस्या मुक्त बनाया जाये।बाजार में स्थित स्थायी व अस्थायी वेंडर लाईसेंस चेकिंग संबंधित विभाग के सहयोग से सुनिश्चित करे व अवैध पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाये।
आबकारी व मनोरंजन विभाग के लाईसेंस चेक कर अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाये।आरडब्लूए व व्यापार संगठन के लोगो से बात कर संबंधित विभाग के साथ बाजार से सटी सर्विस लेन को पैदल जोन के रूप में बदलने हेतु कार्रवाई की जाये तथा अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाये। पुलिस आयुक्त के इस कदम की सेक्टर 104 मार्केट के व्यापारियों और आसपास के लोगों ने काफी सराहना की है। बताया जाता है कि आए दिन सेक्टर 104 मार्केट में लगने वाले जाम के चलते लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहते हैं, तथा उन्हें अपने गंतव्य पर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।