Noida News : थाना फेस- 3 पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश लोगों के घरों से मोबाइल फोन चोरी करते हैं। इनके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल फोन, तीन अवैध चाकू आदि बरामद किया है।
Noida News :
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शुभम पुत्र महेंद्र कुमार मिश्रा, धीरज पुत्र मनेश्वर मांझी तथा प्रिंस पुत्र हरिओम कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए आठ मोबाइल फोन, तीन चाकू, आदि बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वह लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों से मोबाइल फोन चोरी करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।