Noida News : सोशल मीडिया पर थार गाड़ी की छत पर डांस करता युवक का वीडियो वायरल, 38 हजार का काटा चालान

Apr 14, 2025 - 12:18
Noida News : सोशल मीडिया पर थार गाड़ी की छत पर डांस करता युवक का वीडियो वायरल, 38 हजार का काटा चालान
सोशल मीडिया पर थार गाड़ी की छत पर डांस करता युवक का वीडियो वायरल, 38 हजार का काटा चालान
Noida News : सोशल मीडिया पर थार गाड़ी की छत पर डांस करता युवक का वीडियो वायरल, 38 हजार का काटा चालान

Noida News : सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एलिवेटेड रोड पर चलती थार गाड़ी की छत पर तेज म्यूजिक बजाकर डांस करता नजर आ रहा है।

Noida News : यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक थार की छत पर चढ़ा हुआ है और फिल्मी गानों पर डांस कर रहा है। इस दौरान पीछे से गुजर रहे अन्य वाहन भी इस दृश्य को देखकर धीमे हो जाते हैं, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार भी प्रभावित होती है। यह स्टंट न सिर्फ खुद के लिए खतरनाक था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल सकता था। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की कड़ी आलोचना की और ट्रैफिक पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर की गई।

पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और वाहन की पहचान कर ली। पुलिस ने युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 38,500 रुपये का चालान काटा है।