Noida News : थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर पर काम करने आए नौकर ने घर से लाखों रुपए कीमत का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अंजनी कुमार सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 50 के डी- ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने 26 जुलाई वर्ष 2024 को अपने घर पर काम करने के लिए निक नेगी नामक व्यक्ति को रखा था। उसने 1 अगस्त को पीड़ित को बताया कि उसके दादाजी का देहांत हो गया है। वह उत्तरकाशी स्थित अपने घर चला गया। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने 28 अगस्त को अपने घर का सामान चेक किया तो उनके घर से लैपटॉप, कीमती कैमरा, आईपैड सहित लाखों रुपए कीमत का इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन से सर्च किया तो उनका आईपैड का लोकेशन उत्तरकाशी मिला। उन्होंने संदेश व्यक्त किया है कि निक नेगी ने हीं उनके घर से सामान चोरी किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में आशीष शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 50 के बी ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर पर विवेक कुमार तथा राजेश कुमार नामक दो नौकर काम करते थे। वह किसी काम से विदेश चले गए। इसी बीच दोनों ने उनके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।