Noida News : श्रमिकों को अपने जाल में फंसाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Aug 24, 2024 - 12:49
Noida News : श्रमिकों को अपने जाल में फंसाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-2 पुलिस ने एटीएम मशीन पर पैसा निकालने वाले सीधे-साधे लोगों की मदद करने के बहाने उनसे धोखाधड़ी का ठगी करने वाले एक बदमाश को आज की गिरफ्तार किया है।

Noida News : 

  पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस- दो पुलिस ने पुरानी कचहरी के पास स्थित एक एटीएम के पास से राहुल नामक युवक को आज गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से 139 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीन में पैसा निकालने वाले कम पढ़े लिखे फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देता है, तथा उनके खाते से मोटी रकम निकाल लेता है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने इस तरह की सैकड़ो वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।