Noida News : बीमारी के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ने आयी छात्रा को थमाई टीसी
Noida News : नोएडा के सेक्टर-21 स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों की मनमानी की वजह से 9वीं कक्षा की एक छात्रा एडमिशन के लिए अलग-अलग स्कूलों में धक्के खा रही है। कोई खास वजह नहीं है। बीमारी की वजह से छात्रा कुछ दिन स्कूल न जा सकी। इस वजह से उसकी उपस्थति कम हुई। उपस्थति कम होने का कारण बताकर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का नाम अपने स्कूल से काट कर उसे टीसी थमा दी है।
Noida News :
इस मामले को लेकर परिजनों ने डीएम से लेकर डीआईओएस तक सभी से गुहार लगाई, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल पर कोई असर नहीं। आज आल नोएडा स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना और उपाध्यक्ष विकास बंसल को साथ लेकर जब छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की तो उन्हें स्कूल ने गेट से ही लौटा दिया गया। यतेंद्र कसाना ने कहा कि सरकार लड़कियों को शिक्षित करने के लिए कई तरह की कदम उठा रही है। वहीं नोएडा के बाल भारती स्कूल की प्रिंसिपल की मनमानी जारी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आल नोएडा स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन जल्द ही स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा।