Noida News : सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के साथ सपा नेताओं ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Noida News : एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आज शाम सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी लोकसभा से सांसद डिंपल यादव पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले मौलाना साजिद रसीदी पर हमला कर दिया। उन्होंने मौलाना के साथ मारपीट की। इस बात की वीडियो सोशल मीडिया पर सपा नेताओं ने स्वयं वायरल किया है।
Samajwadi Party News : समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि आज नोएडा के एक चैनल मे आयोजित डिबेट कार्यक्रम में वह भाग लेने के लिए अपने साथियो संग गए थे। वहां पर मौलाना उनसे मिले। उन लोगो ने मौलाना से कहा कि महिला सांसद पर अभद्र टिप्णी क्यों की। उनका आरोप है कि मौलाना बार-बार गलत भाषा का प्रयोग करते रहे, जिससे युवाओं में रोष पैदा हो गया। इससे उन्हें तथा उनके साथ मौजूद लोगों को गुस्सा आ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौलाना ने धार्मिक भेदभाव फैलाने का प्रयास किया। मोहित नागर ने आरोप लगाया कि वह एक खास पार्टी के एजेंट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से आक्रोशित युवाओं ने मौलाना के साथ मारपीट की। उन्होंने विडियो मे कहा कि मौलाना अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा, और उन्हें भविष्य मे कहीं से निकलने भी नहीं दिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद मौलाना शाजिद ने थाना सेक्टर 126 पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत की है। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 126 Noida News : जबकि मौलाना द्वारा द्वारा आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को समाजवादी महिला सभा ने सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र उन्हे गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष डॉक्टर शशि यादव, प्रदेश सचिव सुनीता यादव, अंजली श्रीवास्तव, अनीशा बेगम, अनीता चौहान, गौरा जाटव सहित भारी संख्या मे अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

