Noida News : हरिद्वार से आए हनुमान भक्त बनकर बदमाशों ने दो महिलाओं से लाखों रुपए कीमत का जेवरात ठगा

Aug 6, 2024 - 10:36
Noida News : हरिद्वार से आए हनुमान भक्त बनकर बदमाशों ने दो महिलाओं से लाखों रुपए कीमत का जेवरात ठगा
Symbolic Image
Noida News :  भूत प्रेत का साया हटाने का दावा करके थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में रहने वाली 2 महिलाओ के साथ तीन लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके सोने और चांदी की जेवर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों ने खुद को हरिद्वार से आए शिव भक्त बताकर महिलाओं को अपने झांसे में लिया।
Noida News :
 थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात को श्रीमती प्रियंका गौतम पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम छपरौली सेक्टर 168 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एरिसता सोसाइटी के पास बने सर्विस रोड के पास से गुजर रही थी। पीपल के पेड़ के नीचे तीन अज्ञात लोग मिले। उन्होंने उनसे शिव मंदिर का पता पूछा तथा बताया कि वे लोग हरिद्वार से आए हनुमान के भक्त हैं। आरोपियों ने दावा किया कि वे लोग जादू टोना करके भूत-प्रेत का साया हटाते हैं। आरोपियों ने महिला को अपने झांसी में लिया तथा उसे सम्मोहित करके उनके सोने और चांदी की जेवरात उतरवा लिए। आरोपियों ने महिला को झांसे में लेकर एक पीपल का पत्ता तोड़ कर दिया, तथा कहा कि कुछ दूर जाकर इसे फेंक दो। पीछे मुड़कर मत देखना। जब महिला जाकर पीपल के पत्ते को वहां पर डालकर वापस आई तो उसने देखा कि तीनों आरोपी उनके लाखों रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात लेकर भाग गए हैं। 
 थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में श्रीमती रिंकी देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 168 के पास से गुजर रही थी, तभी पीपल के पेड़ के नीचे बैठे तीन लोगों ने उन्हें अपने पास बुलाया तथा कहा कि वे हनुमान के भक्त हैं। आरोपियों ने अपने झांसे में लेकर उसे एक पीपल का पत्ता तोड़ कर दिया और कहा कि पांच खम्भे छोड़कर डालकर आओ। पीछे मुड़कर मत देखना। उन्होंने बताया कि पीड़िता के सोने और चांदी की जेवरात आरोपियो ने पहले ही उतरवा लिया था। जब महिला पीपल का पत्ता डालकर लौटी तो उसने देखा कि तीनों बदमाश उसके जेवरात लेकर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में श्रीमती रिंकी देवी पत्नी योगेंद्र की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।