Greater Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कार सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Aug 6, 2024 - 10:27
Greater Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कार सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में शिफ्ट डिजायर कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले परमजीत सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा से पलवल की तरफ जा रहे थे। थाना ईकोटेक - प्रथम क्षेत्र में जैसे ही वह पहुंचे एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया प्रभारी ने बताया कि उन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक इमरान अंसारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत
 थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा चौकी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। लहुलुहान  अवस्था में पड़े उक्त व्यक्ति को आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया और जनता की सहयोग से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक मंदबुद्धि का व्यक्ति है, जो किसी तरह से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ गया तथा सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
स्कूटी सवार महिला ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर ,मौत
थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 5 अगस्त की रात 8:00 बजे के करीब रितांजली पत्नी केशव नारायण निवासी मुबारकपुर स्कूटी से जा रही थी। पेप्सी कंपनी के पास उन्होंने पैदल जा रही श्रीमती सुनीता पत्नी जगमाल उम्र 45 वर्ष निवासी कस्बा सूरजपुर को टक्कर मार दिया। इस घटना में सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्कूटी चालक महिला  भी घायल है। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका सुनीता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।