Noida News : मानसिक रूप से कितने सुदृढ़ है बहुत राष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोग, स्वास्थ्य विभाग कराएगा इसकी जांच

Jun 24, 2025 - 12:52
Noida News : मानसिक रूप से कितने सुदृढ़ है बहुत राष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोग, स्वास्थ्य विभाग कराएगा इसकी जांच
Google Image
Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले युवाओं के स्वास्थ्य पर काम का बोझ कितना प्रभाव डाल रहा है इसके लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) [United Nations Environment Program (UNEP)] एक सर्वे करेगा। सर्वे की रिपोर्ट में युवाओं पर जरूरत से ज्यादा बोझ पाया गया, तो उन्हें आधे घंटे का अतिरिक्त ब्रेक दिलाया जाएगा। ताकि वे मानसिक रूप से कुछ राहत महसूस कर सकें। जनपद गौतमबुद्ध नगर का स्वास्थ्य विभाग यूएनईपी के साथ मिलकर ऑक्यूपेशनल हैजर्ड प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा है। इसे लेकर यूएनईपी के सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि जिले में बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियां हैं। यहां काम करने वाले युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। कंप्यूटर के सामने घंटों बैठे रहने से आंखों में दर्द, बैठने के गलत तरीके से कमर व गर्दन में लगातार दर्द की समस्याएं सामने आ रही हैं। मनोचिकित्सक के पास भी तनाव और घबराहट की समस्या के साथ युवा पहुंच रहे हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग यूएनईपी के साथ मिलकर राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) के तहत इस पर काम कर रहा है। इसके लिए यूएनईपी से फंडिंग भी मिलेगी।