Noida News : पुलिस आयुक्त ने किया थाने का औचक निरीक्षण, मित्र पुलिसिंग कायम करने का दिया आदेश

May 28, 2024 - 06:28
Noida News : पुलिस आयुक्त ने किया थाने का औचक निरीक्षण, मित्र पुलिसिंग कायम करने का दिया आदेश

Noida News : कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने तथा मित्र पुलिसिंग कायम करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ने आज थाना सेक्टर 113 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षक के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Noida News : 

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज दिनांक 27 मई को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-113 का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। महिला व साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण कराने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Noida News : 

 मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी रजिस्टरों को पूर्ण व सही तरीके से रखरखाव रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को सभी आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व लोगों से मृद व्यवहार करने, सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द समापन कराने, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र, एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र व एसीपी तृतीय नोएडा सुश्री शैव्या गोयल उपस्थित रहें।