Noida News : अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात को बहलोलपुर गांव में अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 34 गैस सिलेंडर और रिफिलिंग करने में उपयोग होने वाला उपकरण बरामद किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सोनू अग्रवाल ने बीती रात को पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 63 में रहने वाले अवधेश कुमार नामक व्यक्ति अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा, तथा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 34 रसोई गैस के बड़े सिलेंडर और अवैध गैस रिफिलिंग में प्रयोग होने वाला उपकरण बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी काफी दिनों से गैस की कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है
।