Noida News : मदर डेयरी की बूथ पर आइसक्रीम लेने गई महिला के साथ अश्लील हरकत
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित अम्रपाली सफायर सोसाइटी में रहने वाली एक महिला के साथ मदर डेयरी पर काम करने वाले व्यक्ति ने अश्लील हरकत की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आम्रपाली सफायर सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोसाइटी के अंदर स्थित मदर डेरी के बूथ से आइसक्रीम खरीदने के लिए अपनी बेटी के साथ गई थी। उन्होंने आइसक्रीम का आर्डर दिया। पीड़िता का आरोप है की आइसक्रीम देते समय मदर डेयरी की दुकान पर काम करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ। महिला का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने कई अन्य महिलाओं के साथ पूर्व में भी अश्लील हरकत की है। इस बात की जानकारी सोसाइटी के गार्ड्स ने उन्हें दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।