Noida News : डेंगू का लार्वा मिलने पर 4 सोसाइटियों को नोटिस

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के मलेरिया विभाग ने मंगलवार को डेंगू के आठ नए मरीजों की पुष्टि की। लार्वा मिलने पर चार सोसाइटियों को नोटिस जारी किया गया। उनसे सात दिनों में जवाब मांगा गया है। नए मरीजों में से दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनके घर और आसपास एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। इनमे डेंगू के सामान्य लक्षण हैं। मरीजों की कुल संख्या 473 हो गई है। सितंबर के मुकाबले अक्तूबर में मरीजों की संख्या में कमी आई है। डेंगू के मुकाबले मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी कम है। अबतक मलेरिया के 169 मरीज मिले हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव के साथ ही निरीक्षण भी नियमित रूप से चल रहा है। मच्छरों के लार्वा और जल भराव पर चार सोसाइटियों को नोटिस मलेरिया विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कई सोसाइटियों का निरीक्षण किया। सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा, सेक्टर-41 स्थित पीजी, सेक्टर-75 के एम्स गोल्फ व्यू और सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाशे सोसाइटी एओए को नोटिस जारी किया गया। इन स्थानों पर जलभराव और मच्छरों के लार्वा मिले। सात दिनों में इन्हें जवाब देने के लिए कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा।