Noida News : चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

Jun 6, 2024 - 08:53
Noida News : चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि धीरेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निठारी गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 2 मई को वह दोपहर के समय सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल गए थे। वहां पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, तथा अस्पताल के अंदर चले गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब थोड़ी देर बाद वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।