Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर से परी चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर कार और नकदी लूट ली। चालक को घटनास्थल से करीब करीब आठ किलोमीटर दूर दिल्ली के वजीराबाद मे लेजाकर बदमाशों ने कार से नीचे फेंक दिया। इस दौरान बदमाशों ने चालक के कपड़े उतरवाए और मोबाइल व पर्स भी लूट लिया। सेक्टर-39 पुलिस ने इस मामले में करीब दो माह बाद तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में जनपद फिरोजाबाद के नारखी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जुलाई की रात को वह अपने मालिक के बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए आए थे। नरेंद्र जब एयरपोर्ट से फिरोजाबाद वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में महामाया फ्लाईओवर के पास उसे नींद आने लगी। रात तीन बजे के करीब शिकायतकर्ता ने अपनी कार महामाया बस स्टैंड के पास खड़ी की और अंदर ही सोने लगा। आधे घंटे बाद ही तीन युवक तमंचे के साथ कार के पास पहुंचे और कार का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया। महज एक मिनट में बदमाशों ने शीशा तोड़ डाला और हाथ डालकर अंदर से कार का गेट भी खोल दिया। पलक झपकते दो बदमाश कार के अंदर पहुंचे। एक के हाथ में हथियार था। दोनों ने तीसरे साथी को अंदर बुलाया और हथियार के बल पर चालक को बंधक बना लिया। पीछे बैठे बदमाश ने चालक को आगे की सीट से नीचे फेंक दिया। तीनों में से एक ने खुद की कार चलाई और हथियार के बल पर बंधक बनाकर चालक को दिल्ली के वजीराबाद ले गए। चारों तरफ जहां सन्नाटा मिला वहीं बदमाशों ने चालक को नीचे फेंक दिया। इस दौरान पीड़ित के साथ मारपीट की गई और कपड़े तक उतरवा लिए गए। चालक के पास 700 रुपये थे उसे भी बदमाशों ने छीन लिया। घटना की शिकायत पुलिस से करने पर चालक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। किसी तरह पीड़ित सड़क के किनारे पहुंचा और एक राहगीर से मोबाइल लेकर पूरी वारदात की जानकारी फिरोजाबाद निवासी अपने मालिक को दी। जिसकी कार थी वह कारोबारी है और लंबे समय से नरेंद्र उसकी कार चला रहा है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के संबंध में कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।