Noida News : होटल में रुके व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Dec 12, 2025 - 14:36
Noida News : होटल में रुके व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Symbolic Image

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 121 मे स्थित एक होटल में ठहरे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्हें होटल कर्मियों द्वारा गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि सेक्टर 121 में स्थित मूनलाइट होटल मे कारी शाह उम्र 45 वर्ष निवासी बिहार दो दिनों से आकर रुके हुए थे। आज सुबह को वह अपने कमरे में मूर्छित अवस्था में मिले। होटल कर्मियों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकला तथा नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।