Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बावजूद अवैध निर्माण, 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Dec 12, 2025 - 18:38
Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के बावजूद अवैध निर्माण, 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Symbolic Image

Noida News : थाना रबूपुरा में जेवर में तैनात लेखपाल ने ग्राम करौली बांगर के 28 लोगों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि ये लोग जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बावजूद भी अवैध रूप से निर्माण कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

  थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जेवर तहसील में तैनात लेखपाल प्रत्यूष राही पाठक ने आज करौली बांगर गांव के रहने वाले बृजेश, नरेंद्र ,धीरेंद्र, नरेश, अंकित, सचिन, पुष्पेंद्र, अमर, अवधेश, वीर बहादुर, सचिन, अंकुर, दीपक, दीपक, नरेंद्र, सुंदर, विनोद, मनीष, रामफूल, हरबीर, ध्रुव, दीपक, सुधीर, प्रवीण, मनीष सहित 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनका आरोप है कि ये लोग जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहण किए जाने वाली जमीन की अधिसूचना जारी होने के बावजूद भी वहां पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। 

 उन्होंने बताया की एक अन्य मामले में लेखपाल प्रत्यूष राही पाठक ने रामवीर पुत्र सौदान सिंह को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने ग्राम करौली बांगर में शासन द्वारा जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित किए जा की अधिसूचना जारी करने के बावजूद अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से अनाधिकृत नवनिर्माण करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।