Noida News : थाना सेक्टर 20 पुलिस ने घरेलू सहायिका के रूप में काम कर घरों में चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए 58,500 रुपए नगद ,लेडिस पर्स आदि बरामद हुआ है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि 2 अक्टूबर को सेक्टर 26 में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक सृरिष्ठ तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 26 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने पोते की देखभाल के लिए एक आया रखी थी। इसी बीच उनके घर से सामान चोरी होने लगा। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके घर से 11 लाख रुपए चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज जूली को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया 58,500 नगद ,एक बैग, पर्स,बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी लोगों के घरों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है, तथा समय पाकर मौका देखकर घरों से कीमती सामान चोरी कर लेती है।