Noida News : लव जिहाद: प्रेम जाल में फंसाकर महिला का करवाया धर्म परिवर्तन, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना फेस- 3 में को उप निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की पांच लोगों ने एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवा लिया। महिला शादीशुदा है, तथा उसका 6 वर्ष का एक बेटा है। बिना तलाक के महिला का धर्म परिवर्तन करवा कर एक व्यक्ति ने उससे निकाह कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गढी चौखंडी गांव से शिवम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा बीते मई माह में लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उनके पति ने हाई कोर्ट में अपनी पत्नी को बरामद करने के लिए रीट दायर की थी। इसकी जांच गढ़ी चौखंडी चौकी के प्रभारी योगेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने प्रिया को चेन्नई (तमिल नाडु) से बरामद किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राजा उर्फ एहसान पुत्र बिस्मिल्लाह मियां मूलनिवासी जनपद सिवान बिहार हाल निवासी राहुल का मकान बहरामपुर गांव ने प्रिया को अपने जाल में फंसाया तथा उसे घर से भगाकर ले गया। उन्होंने बताया कि बरामद महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। तथा हिंदू से मुस्लिम बन गई हूं। सरियत कानून का ज्ञान ले रहे हू। महिला ने पुलिस को बताया कि मैने राजा मियां उर्फ मोहम्मद अहसान जो कि मेरी कंपनी में काम करता था दिनांक 1 मेई 2025 को बहरामपुर गांव में निकाह कर लिया है। राजा मियां मुझे सब कुछ सीखा रहा है। उन्होंने बताया कि जब प्रिया शर्मा से निकाह नामा की छाया प्रति प्राप्त की गई तो अवलोकन करने पर पाया गया कि राजा मियां के पिता बिस्मिल्लाह मियां, मां अनीशा बेगम, एवं भाई इरशाद के द्वारा कपट पूर्वक साधनों का प्रयोग करते हुए प्रलोभन व धमकी देकर प्रिया शर्मा का नाम व धर्म परिवर्तन कर उसका नाम खुशबू खातून रख दिया गया है।
प्रिया शर्मा के पिता का नाम भी फर्जी लिख दिया गया था, तथा आरोपी राजा मियां ने अपनी मां अनीशा बेगम को प्रिया शर्मा की फूफी अपने भाई को प्रिया शर्मा का भाई बताकर विधि विरोधी धर्म परिवर्तन करवाया है। जांच में पुलिस ने पाया कि निकाह धोखाधड़ी से किया गया है। महिला प्रिया शर्मा का उसके पति शिवम शर्मा से तलाक भी नहीं हुआ है। प्रिया शर्मा का 6 साल का एक बेटा भी है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक की शिकायत पर इस मामले में राजा मियां, इरशाद, बिस्मिल्लाह, अनीशा बेगम तथा काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

