Noida News : श्री अरण्यम परियोजना की लॉन्चिंग, सांसद को सोसायटी के निवासियों ने बताईं समस्याएं

Noida News : गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं लोकसभा हाउसिंग कमेटी के चेयरमैन डा. महेश शर्मा ने सेक्टर-50 स्थित आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ट्रस्ट द्वारा श्री अरण्यम परियोजना की लॉन्चिंग की गयी। यह परियोजना प्राचीन ज्ञान वृक्षायुर्वेद के माध्यम से शहरी क्षेत्रों को हरे भरे, बायोडायवर्सिटी से परिपूर्ण आश्रयों में बदलने का लक्ष्य रखती है। पहले चरण में 5000 से अधिक पौधे लगाये गए है।
Noida News :
श्री अरण्यम परियोजना की लॉन्चिंग के बाद सांसद ने नोएडा के क्लब हाउस ग्रेटर वैल्यु शरणम सेक्टर-107 में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान सांसद ने उपस्थित सभी लोगों से ‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करने का आग्रह किया। वहीं नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा कम्युनिटी हाॅल में आयोजित फेलिसिटेशन समारोह में भी सांसद शामिल हुए। इस दौरान सोसायटी के निवासियों ने पार्क, सड़क, बिजली आदि जैसी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। समस्याएं सुनने के बाद सांसद ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, कैंट के संस्थापक महेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, संरक्षक नवनीत गुप्ता, आरके त्यागी, नाभि ग्रोवर, सविता शर्मा, संजय, कल्लू सिंह, अभिषेक मित्तल, अमरजीत दास, जितेन्द्र सिंह, लक्ष्मी पटवाल, कौशल यादव, प्रदीप गुप्ता, धर्मवीर यादव, प्रवीन, प्रोफेसर आनंद, दीपा मलिक, कपिल जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।