Noida News : थाना फेस -3 में 2 इंजीनियरों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने कीमती लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को जितेश दीक्षित ने थाना फेस- 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 70 स्थित एक पीजी में अपने दोस्त अनमोल गुप्ता के साथ रहते हैं। दोनों एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 2 अगस्त की रात को उनके घर से दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, हेडसेट, चार्जिंग केबल, लैपटॉप के अंदर रखे हुए जरूरी दस्तावेज आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।