Noida News : शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी से 85.60 लाख रुपए की ठगी

Noida News : साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर भारतीय तट रक्षक बल (आईसीजी) के अधिकारी से 85.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-52 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय तट रक्षक बल में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 29 जून को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि शेयर बाजार में निवेश करने पर 15 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा मिल सकता है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित ने उनकी बात पर विश्वास करके उनसे संपर्क किया तथा उनके साथ इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की उसके बाद उन लोगों ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया।
ग्रुप पर बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे। लोग शेयर बाजार में निवेश करके मोटा मुनाफा दिखा रहे थे। ग्रुप के सदस्य स्क्रीन शॉट भी साझा कर रहे थे। जालसाजों ने शुरुआत में उनको प्रशिक्षण दिया। इसके बाद जालसाजों ने एक ऐप डाउनलोड कराया। उन्होंने बताया कि डीमेट अकाउंट के जरिये वह शेयरों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। जालसाजों ने पांच जुलाई को संयुक्त ट्रेडिंग योजना में पंजीकरण कराया। जालसाज रोजाना रात आठ बजे से नौ बजे तक लगभग एक घंटे के लिए शेयर बाजार की तकनीकी की जानकारी देते थे।
सबसे पहले 10 जुलाई को उन्होंने 2500 रुपये का निवेश किया। इसके बाद धीरे-धीरे करके जालसाजों ने विभिन्न बैंक खातों में कुल 28 बार में 85 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित के मुताबिक ऐप पर उनकी रकम मुनाफ समेत 5.5 करोड़ रुपये दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने रुपये निकालने के लिए कहा तो आरोपियों ने 5.5 करोड़ रुपये का 15 प्रतिशत लगभग 70 लाख 45 हजार रुपये कर जमा करने के लिए कहा। जालसाजों ने कहा कि जब तब वह इस रकम को जमा नहीं करेंगे, तब तक रुपये नहीं निकाल सकते। तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
डीसीपी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।