Noida News : शरद पूर्णिमा की सुबह होगा दमा की दवाई का निशुल्क वितरण

Oct 16, 2024 - 10:30
Oct 16, 2024 - 12:37
Noida News : शरद पूर्णिमा की सुबह होगा दमा की दवाई का निशुल्क वितरण
Symbolic image

Noida News : मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा अग्रवाल मित्र मंडल, माहेश्वरी समाज एवं राजस्थान कल्याण परिषद के सहयोग से इस बार भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर 8वें वर्ष में भी दमा की दवाई के वितरण के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 17 अक्टूबर को सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में प्रातः 4 से 6.30 बजे (सूर्योदय से पहले) तक खीर में मिलाकर दमा की दवाई खिलाई जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा और पृथ्वी की दूरी न्यूनतम होती है, जिससे चंद्रमा की 16 कलाओं से उत्पन्न अद्भुत किरणों का संपूर्ण सृष्टि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दिन दी जाने वाली यह औषधि वर्ष में सिर्फ एक बार ही उपलब्ध होती है।

मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष नीलेश सिंघल ने बताया कि औषधि सेवन के बाद गरिष्ठ भोजन, मांसाहार, तला-भुना, मसालेदार भोजन, नशीले पदार्थ, तंबाकू, सिगरेट, आदि से एक सप्ताह तक परहेज करना आवश्यक है। यह औषधि किसी भी अन्य अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, या होम्योपैथिक दवा के साथ ली जा सकती है। संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष रामरतन शर्मा ने बताया कि यह औषधि 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन प्रातः 4 बजे से 6.30 बजे तक (सूर्योदय से पूर्व) निःशुल्क वितरित की जाएगी। 

मंच के सचिव पारुल माहेश्वरी ने कहा कि यह औषधि तभी प्रभावी होती है जब इसका सेवन खाली पेट और दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर किया जाए। निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश चांडक ने बताया कि परहेज का सही पालन करने से इस औषधि से दमा रोग शत-प्रतिशत ठीक हो सकता है। उन्होंने बताया कि महाऔषधि के सेवन करने वाले फोन नंबर 0120-4222584 तथा 8527875957 रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क कर सकतें है।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अनिल गोयल, दिनेश चांडक, कृष्णा सोनी, नीलेश सिंघल, दिनेश बिहानी, सज्जन गुप्ता, तुषार अग्रवाल, मनोज चांडक, निखिल गोयल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।