Noida News : गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले चार लोगों ने की आत्महत्या

Apr 15, 2024 - 12:11
Noida News : गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले चार लोगों ने की आत्महत्या
Symbolic Image
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 4 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया।पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाले नजीर पुत्र निसार उम्र 22 वर्ष में मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद बिजनौर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र  में रहने वाले आयुष प्रताप सिंह उम्र 21 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाले राजीव कुमार 36 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2  क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।