Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित महामाया बालिका स्कूल में पढ़ने वाली 7 छात्राए गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बीती रात को आंधी और बारिश की वजह से इनके ऊपर स्कूल के भवन में लगा शीशा टूटकर गिर गया। इन्हें उपचार के लिए नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 स्थित महामाया बालिका स्कूल में पढ़ने वाली अनु, उर्वशी, परी, नेहा, राजश्री, पूजा और अतिका के ऊपर बीती रात को आई तेज आदि और बारिश के चलते स्कूल के बिल्डिंग में लगा शिशा टूटकर गिर गया। जिसकी वजह से सभी चोटिल हो गई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए स्कूल की स्टाफ नर्स और वार्डन ने नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल बच्चियों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चियां स्कूल के हॉस्टल में रहती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।