Noida News : संभागीय परिवहन विभाग ने नौ वाहनों को किया जप्त

Noida News : संभागीय परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने पर सोमवार को 9 वाहनों को जप्त किया है। एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पांडे ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सोमवार को परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाया।
Noida News :
इसके तहत वाहनों में जरूरत से अधिक यात्री ढोए जाते पाए गए। उन्होंने बताया कि कई वाहनों में अधिक सीटें जोड़ी गई थी। उनके अनुसार परिवहन विभाग ने चार बसों को सीज किया, जो की दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद में जा रही थी। उन्होंने बताया कि दो ट्रक और तीन ऑटो को भी सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि बस और ऑटो में मानक सीट से ज्यादा सीट लगाई गई थी।
अनफिट बसों के खिलाफ 1 अक्टूबर से चलेगा विशेष अभियान
संभागीय परिवहन विभाग स्कूली बच्चों की जान को खतरे में डालकर संचालित हो रही अनफिट बसों के खिलाफ 1 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाएगा। 15 दिन तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत नियमों के पालन नहीं करने वाली स्कूली बसो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पांडे ने बताया कि स्कूली बसो के संचालको को कई बार चेतावनी दी गई है। उनसे कहा गया है कि वे नियमों का पालन करें, तथा मानकता के अनुरूप ही बसें चलाएं। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी बच्चों की जान खतरे में डालकर धडल से अनफिट बसें चलाई जा रही है। उन्हें बताया कि एक अक्टूबर से विशेष अभियान चला कर इस तरह की बसों को सीज किया जाएगा
।