Noida News : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी ने की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 128 से स्थित जेपी व।विश- टाऊन इंपिरियल कोर्ट में रहने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी ने 29 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित जेपी शिश टाउन सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा पुत्री मोहम्मद मुस्तफा उम्र 24 वर्ष ने रविवार को अपनी सोसाइटी के 29वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से ऊपर से नीचे छलांग लगा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने इसी वर्ष जून माह में बीआरस ले लिया था। मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह मायावती सरकार मे राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद काफी चर्चाओं में आए थे।