Noida News : शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में आज से क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा के भाई डा. नरेश शर्मा बताया कि कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर वर्ष 5 अक्टूबर से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि दस दिन चलने वाली 20-20 ओवर की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। जिनके बीच लीग कम नॉकआउट के आधार पर मैच होंगे तथा प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने को मिलेंगे।
वहीं मानव सेवा समिति व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष यूके भारद्वाज ने उन्होंने बताया कि 20-20 ओवर की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम एस्टर क्रिकेट अकादमी, पायनियर क्रिकेट क्लब, डिवाईन देहली क्रिकेट क्लब, प्राईम पेंथर्स, दिनेश राज क्रिकेट अकादमी, ग्लोरी क्रिकेट क्लब, कारपेडियम क्रिकेट अकादमी और जीएनसीसी ग्रेटर नोएड़ा की टीम शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार तथा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 11 हजार के अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को 51-51 सौ एवं टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 21 सौ रुपए का नकद पुरस्कार के साथ विजेता-उपविजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्राफी के अतिरिक्त अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अंपायरिंग व स्कोरिंग डीडीसीए पैनल के अंपायर करेंगे।