Noida News : सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी के बच्चों ने किया पौधारोपण

Jul 29, 2024 - 16:25
Jul 29, 2024 - 16:38
Noida News : सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी के बच्चों ने किया पौधारोपण

Noida News : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी मां और धरती मां के प्रति श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में लोग अपनी मां और धरती मां दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहे हैं। इसी क्रम में सनवर्ल्ड वनालिका सेक्टर-107 में बच्चों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के तहत छायादार व फलदार के 100 पौधे लगाये गये।

Noida News :

सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी की एओए उपाध्य्क्ष मोनिका चौहान ने बताया कि पौधारोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से हमने आग्रह किया है कि वह अपने द्वारा लगाए गए पौधे के पालक भी बने। जैसे-जैसे बच्चें बड़े होंगे वैस-वैसे पौधे भी बढ़कर पेड़ बनेंगे और पर्यावरण को शुद्ध करेंगे। मोनिका चौहान ने बताया कि ऐसा ही एक और कार्यक्रम 15 अगस्त को सोसायटी के युवक व युवतियों द्वारा मां के नाम पेड़ लगाकर संपन्न किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सोसायटी के निवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 2 साल से लेकर 16 वर्ष के बच्चों की कार्यक्रम मे सहभागिता सराहनीय रही। इस मौके पर सोसायटी सेकेट्री हेमंशु नारंग, जॉइंट सेकेट्री नितिन बंसल सहित अन्य ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान शीतल, ताहिरा, पूनम चौहान, रतना रॉय, शिल्पी बंसल, असीम भार्गव, बालेश्वर शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।