Noida News : थाना फेस वन में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हरौला गांव में निर्माणाधीन एक मकान के मालिक द्वारा बिना सुरक्षा का काम करवाया जा रहा था। जिसकी वजह से उनके मकान से एक लोहे का सरिया नीचे गिरा और वह सरिया उसके 13 वर्षीय बेटे के सिर में लगा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि राजेश राय पुत्र शिव चंदन राय मूल निवासी जनपद बक्सर बिहार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के साथ हरौला गांव के केला गोदाम के पास करन सिंह के मकान में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका बेटा रोहित (13 वर्ष) 23 अगस्त की शाम 5 बजे के करीब सामान लेने के लिए जा रहा था, तभी बलवंत चौक से आगे नागर डेरी के पास गौरव पुत्र स्वामी शर्मा, उसके चाचा देवदत्त शर्मा का मकान बन रहा है, जिसके ऊपर काम चल रहा है। इन लोगों द्वारा बिना किसी सावधानी के लापरवाही पूर्वक मकान पर काम करवाया जा रहा था, इन लोगों की लापरवाही की वजह से अचानक लोहे का सरिया ऊपर से नीचे गिरा, तथा वहां से गुजर रहे उसके बेटे के सिर में जा लगा।उसे गंभीर चोट लगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपने बेटे को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) तथा 290 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।