Noida News : थाना फेस -वन क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर एक स्थित एक शिक्षण संस्थान के पास से अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार चोरी कर ली। उनकी कार में लैपटॉप और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि यीशू धवन पुत्र गुलशन धवन निवासी जनपद करनाल हरियाणा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अगस्त को वह अपनी कार लेकर बिरला इंस्टिट्यूट आए थे। सेक्टर 1 में उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी। वह किसी काम से चले गए। जब थोड़ी देर बाद वह आए तो उन्होंने देखा चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी कार में उनका लैपटॉप, कपड़े ,हर्बल कंपनी के प्रोडक्ट्स आदि रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।