Noida News : अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों के एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से निकाल रकम
Noida News : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ईकोविलेज- वन सोसाइटी के पास स्थित एटीएम मशीन से वह पैसा निकालने गए थे। उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। वह अपना कार्ड छोड़कर चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनका कार्ड चोरी कर लिया तथा उनके खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिया। थाना बिसराख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित सनी भाटी पुत्र प्रकाश भाटी निवासी ग्राम बिश्ननौली की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नितिन पुत्र दयाचंद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 जुलाई को वह ईकोविलेज सोसाइटी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए थे। इस बीच उनका एटीएम मशीन में फंस गया। वह अपना कार्ड छोड़कर वापस चले गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्हें बाद में मैसेज आया कि उनके खाते से 32 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।