Noida News : डेटिंग एप पर दोस्ती करने से पहले हो जाएं सावधान, हो सकती है बड़ी परेशानी
Jan 9, 2025 - 17:31
Jan 9, 2025 - 17:49
ग्राइंडर एप पर दोस्ती कर समलैंगिक लोगों को ब्लैकमेल करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
Noida News : ग्राइंडर एप पर दोस्ती करके एक युवक को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने वाले गैंग के चार बदमाशों को थाना फेस -तीन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती की। उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया। जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसके पास रखा हुआ सामान नगदी आदि ले लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उससे 24 हजार रुपए ले लिया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस तीन पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले शनि पुत्र हरपाल उम्र 20 वर्ष निवासी जनपद मेरठ, करन पुत्र मनोज उम्र 22 वर्ष निवासी जनपद मेरठ, रजत पुत्र राज किशोर उम्र 22 वर्ष निवासी जनपद मेरठ, तथा तुषार पुत्र विजय उम्र 19 वर्ष निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई रकम 24 हजार में से बचे हुए 12 हजार 700 रूपए नगद, पीड़ित का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाहन की आरसी आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ग्राइंडर एप के माध्यम से समलैंगिक लोगों से संपर्क करते हैं। उनसे दोस्ती कर उनको झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। उनको मिलने के लिए बुलाते हैं, तथा मिलने के दौरान उनकी वीडियो बनाकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं, और उनकी नगदी आदि ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। पुलिस अन्य पीड़ितों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।