Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विकास भवन में तैनात एक बाबू की गंदी हरकत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बाबू ने ड्यूटी के दौरान शराब पीकर कार्यालय में जमकर हंगामा किया तथा वह सीडीओ आफिस मे जमीन पर बैठ गया। वहां पर अपने काम से आने वाले लोगों के साथ उसने गाली गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। विकास भवन के कर्मचारियों ने उसे समझाना चाहा लेकिन वह नहीं माना। बाबू विकास भवन स्थित खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में तैनात है।
Noida News :
विकास भवन के कर्मचारियों ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग में तैनात बाबू हरिश्चंद्र मूल रूप से जनपद हमीरपुर का रहने वाला है, तथा वह शराब पीने का आदी है। कई बार वह कार्यालय में शराब पीकर आ चुका है। कर्मचारियों के अनुसार विभागीय स्तर से उसे कई बार हिदायत दी गई, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आता है। कुछ दिन पहले भी उसने शराब पीकर ऑफिस में उत्पात मचाया था। बुधवार दोपहर बाद वह शराब पीकर विकास भवन पहुंचा और सीडीओ कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठ गया। इस दौरान उसने सीडीओ कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि सीडीओ समेत ज्यादातर अधिकारी उस समय आफिस मे मौजूद नहीं थे। लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में बाबू शराब के नशे में धुत है, तथा आफिस मे कार्यरत कर्मचारियों और वहां आने वाले फरियादियों से अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। इस बाबत खादी ग्रामीण उद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने बताया कि पूर्व में बाबू को कई बार हिदायत दी जा चुकी है। विभागीय स्तर से पिछले दिनों पत्र लिखकर शासन को भी अवगत कराया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।