Noida News : प्राधिकरण के सीईओ ने गांधी व शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Oct 2, 2024 - 15:01
Noida News : प्राधिकरण के सीईओ ने गांधी व शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Noida News : देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके कार्यों को याद किया गया।

Noida News :

नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सीईओ ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महात्मा गांधी द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करने तथा रुस्वच्छता ही सेवा का मार्ग अपनाते हुए नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का शपथ दिलाई। 

इस दौरान सीईओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी, सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता, श्रमदान करना है। इस कार्य में सभी शामिल हो, जिससे नोएडा को स्वच्छता के मामले में अव्वल बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।